रोहित शर्मा पहुंचे स्कैन के लिए अस्पताल, दूसरे वनडे में अंगूठे में लगी चोट

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम जैसे ही फील्डिंग के लिए उतरी कुछ ही समय में भारत को एक तगड़ा झटका लग गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लग गई और उन्हें दर्द से तड़पते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।
अब बीसीसीआई ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया है और वो अब स्कैन के लिए अस्पताल गए है। ऐसे में रोहित बाकी के मैच में हिस्सा लेते हैं या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा।