IPL 2025: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने से 12 रन दूर, भारत के लिए एक क्रिकेटर ही बना पाया है ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (22 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू…
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (22 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
रोहित अगर इस मैच में 12 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने अभी तक 455 मैच की 442 पारियों में 11988 रन बनाए हैं।
टी-20 में 12000 रन का आंकड़ा अभी तक सिर्फ क्रिस गेल, एकेल्स हेल्स, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर ने ही हासिल किया है।
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में रोहित ने 7 मैचों में 158 रन बनाए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विजयी अर्धशतक जड़ा था।