रोहित शर्मा के पास 10 हजारी बनने का मौका, सचिन-कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (27 जुलाई) को होने वाले पहले वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित को वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने के लिए 175 रन की दरकार है। उन्होंने अब तक खेले गए 243 वनडे मैच की 236 पारियों में 9825 रन बनाए हैं।
रोहित अगर इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वनडे में 10000 रन पूरे करने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए अब तक यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और एमएस धोनी ने ही किया है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित का प्रदर्शन अब तक शानदार रही है। रोहित ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था और दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi