रविंद्र जडेजा 3 विकेट लेते ही तोड़ देंगे कपिल देव का महारिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनेंगे नंबर 1 भारतीय
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (27 जुलाई) को होने वाले पहले वनडे मैच में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। जडेजा अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले…
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (27 जुलाई) को होने वाले पहले वनडे मैच में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। जडेजा अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे।
कपिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 वनडे में 43 विकेट लिए हैं। वहीं जडेजा ने फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वनडे में 41 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 26 मैच में 41 विकेट दर्ज हैं।
जडेजा चोट के कारण साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
गौरतलब है कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज में जडेजा ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया था।