कप्तान रोहित शर्मा के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका,विराट कोहली के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (28 अगस्त) को होने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने अब तक 35 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें भारत को 29 में जीत मिली है।
अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम जीतती हो तो यह बतौर कप्तान रोहित की इस फॉर्मेट में 30वीं जीत होगी। बतौर कप्तान वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वह विराट कोहली की बराबरी करेंगे। कोहली ने इस फॉर्मेट में 50 मैच में भारत की कप्तानी की, जिसमें 30 में जीत मिली।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। जिनकी कप्तानी में भारत ने 72 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 41 में जीत मिली है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi