साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी 241 रन पीछे है। सरेल एरवी (12) और कप्तान डीन एल्गर (11) नाबाद पवेलियन लौटे।
इससे पहले इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। मेजबान टीम के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 264 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 111 रनों से आगे खेलने उतरी थी।
साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, इसके अलावा कागिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो, वहीं लुंगी एंगिडी, साइमन हार्मर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाले।
बता दें कि टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 151 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
England are in a commanding position #ENGvSA pic.twitter.com/lSIQNKkf1e
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 26, 2022