अमेरिका की मीडियम तेज गेंदबाज गीतिका कोडाली (Geetika Kodali) ने गुरुवार (25 अगस्त) को खेले गए द सिक्सटी महिला टूर्नामेंट के मुकाबले में दो गेंदों में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। बारबाडोस रॉयल्स महिला टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए गीतिका ने पारी के दूसरे ओवर में हैट्रिक चटकाई और हेले मैथ्यूज, ब्रिटनी कूपर और क्लोय ट्रायोन को अपना शिकार बनाया।
दूसरा ओवर करने आई गीतिका ने दूसरी गेंद पर मैथ्यूज को शेनेटा ग्रिमोंड के हाथों कैच आउट कराया, तीसरी गेंद पर कूपर को क्लीन बोल्ड किया। गीतिका ने चौथी गेंद वाइड डाली जिसपर ट्रायोन को विकेटकीपर किसिया नाइट ने स्टंप आउट कर दिया। इस तरह से गीतिका ने सिर्फ दो गेंदों में हैट्रिक ली।
गीतिका सिक्सटी टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी (महिला-पुरुष) बन गई हैं।
गीतिका ने दो ओवर में सिर्फ 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए और नाइट राइडर्स को 29 रन से मुकाबला जिताने में अहम रोल निभाया।
Hat-trick in 2 balls #GeetikaKodali dismantles Barbados Royal Women's top order!
— FanCode (@FanCode) August 26, 2022
Watch all the action from The 6ixty LIVE, exclusively on #FanCodehttps://t.co/l0bTsPL4fV @6ixtycricket #6ixtyonFanCode pic.twitter.com/BowlNZo7jd