Shimron Hetmyer Video: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने बीते बुधवार, 21 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (AFG vs WI 2nd T20) में महज़ 17 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्के ठोकते हुए 46 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच शिमरोन हेटमायर ने अफगानी गेंदबाज़ नूर अहमद (Noor Ahmad) का तो बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और उन्हें एक ओवर में तीन बड़े छक्के मारे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना अफगानिस्तान की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। यहां नूर अहमद अफगानी टीम के लिए अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे जिसकी दूसरी ही गेंद से शिमरोन हेटमायर ने अपने इरादे साफ कर दिए और घुटने पर बैठकर डीप स्क्वायर लेग की तरफ छक्का लगाया।
खास बात ये है कि शिमरोन हेटमायर यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने नूर अहमद की अगली ही गेंद पर भी पुल शॉट खेलकर डीप मिड विकेट की तरफ और फिर पांचवीं गेंद पर स्लॉग स्विप करके छक्का मारा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। इस ओवर में शिमरोन हेटमायर ने पूरे 19 रन लूटे।