WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़ी राहत मिली है। सीम बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार चोट से उबरकर टीम से जुड़ गई हैं।
वस्त्राकर के शामिल होने से मौजूदा डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की संभावनाएं और मजबूत होंगी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2026 में अब तक लगातार 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। यह टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 2024 की चैंपियन का अगला मुकाबला शनिवार को बीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
साल 2024 में कंधे की चोट के कारण वस्त्रकार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैबिलिटेशन किया। पूजा डब्ल्यूपीएल 2026 से पहले आरसीबी से जुड़ने वाली थीं, लेकिन उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई, जिसके चलते सीओई में और अधिक समय बिताना पड़ा।