IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने T20I में पूरा किया अनोखा शतक, रोहित-कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (21 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस के साथ ही इतिहास रच दिया।
सूर्यकुमार के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला है। वह भारत के चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे…
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (21 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस के साथ ही इतिहास रच दिया।
सूर्यकुमार के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला है। वह भारत के चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उनसे पहले यह मुकाम रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने ही हासिल किया था।
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Congratulations to Captain Surya Kumar Yadav as he is all set to play in his th T20I for #TeamIndia
Updates https://t.co/ItzV352OVv#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/HljkT7jYdm
बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में क्रिस्ट्रियन क्लार्क ने डेब्यू किया है। भारत की टीम में ईशान किशन की वापसी हुई है।
टीम (प्लेइंग इलेवन)
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्ट्रियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।