WPL 2026: गौतमी नायक का दमदार अर्धशतक, RCB ने गुजरात जायंट्स के सामने रखा 179 रनों का लक्ष्य
WPL 2026, Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार (19 जनवरी) को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी…
WPL 2026, Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार (19 जनवरी) को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ग्रेस हैरिस महज़ 1 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि कप्तान स्मृति मंधाना 26 रन ही जोड़ सकीं। इसके अलावा जॉर्जिया वॉल भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जिससे RCB पर शुरुआती दबाव बन गया।
इसके बाद गौतमी नायक ने पारी की कमान संभाली और ऋचा घोष के साथ मिलकर रन गति को संभालने का काम किया। गौतमी नायक और ऋचा घोष के बीच चौथे विकेट के लिए 45 गेंदों में 69 रन की अहम साझेदारी हुई। गौतमी नायक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 55 गेंदों में 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने 27 रन का योगदान दिया।
अंत के ओवरों में राधा यादव ने 8 गेंदों में तेज़ 17 रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को मजबूती दी। इन पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
गुजरात जायंट्स की ओर से एशले गार्डनर और काशवी गौतम ने 2-2 विकेट झटके, जबकि रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन को 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, हैप्पी राजेश कुमारी, रेणुका सिंह।