Afghanistan vs West Indies 1st T20I Highlights: अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 38 रन से शिकस्त दी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान (87*) और दरविश रसूली (84) की शानदार साझेदारी के दम पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गेंदबाज़ों ने भी सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी को दबाव में रखा। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार, 19 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत इतनी खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इन शुरुआती झटकों के बाद इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे विकेट के लिए 106 गेंदों में 162 रन की शानदार साझेदारी कर वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।