Asia Cup 2023: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच होगी टक्कर, सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड है निशाने पर
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर…
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप (वनडे) के अपने करियर में कुल 971 रन बनाए हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित 745 रन के साथ पांचवें और विराट 613 रन बनाकर 12वें नंबर पर काबिज हैं।
आगामी एशिया कप में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ने के लिए रोहित शर्मा को 226 रन और कोहली को 358 रनों की दरकार होगी। यह देखने वाली बात होगी की दोनों में से कौन इस रिकॉर्ड को पहले अपने नाम करता है।