भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले भारत के पहले कप्तान दिवंगत कर्नल सीके नायुडू की प्रतिमा का अनावरण किया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने हाथों से प्रतिमा का अनावरण किया।
Unveiling of the statue of Late Col. #CKNayudu just before the start of play.
— RevSportz (@RevSportz) March 1, 2023
CK Nayadu: Wisden player of the year 1933, captained India at Lords inaugural Test 1932. A true legend!
PS: He also played baseball in the US #BorderGavaskarTrophy #INDvsAUSTest pic.twitter.com/QibmNG2P9Y
बता दे कि 1932 में लॉर्ड्स में खेले गए भारत के पहले टेस्ट मैच सीके नायडू भारत के कप्तान थे। उन्हें साल 1933 विजडन खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था।
सीके नायडू ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25 की औसत से 350 रन बनाए। वहीं, उन्होंने 207 प्रथम श्रेणी मैच में 11825 रन बनाए। जिसमें 58 अर्धशतक और 26 शतक भी शामिल हैं।