22 साल का गेंदबाज बना विराट कोहली का काल, 4 पारियों में 3 बार किया आउट
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। कोहली ने 52 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए और युवा स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट…
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। कोहली ने 52 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए और युवा स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।
22 साल के टॉड मर्फी इस सीरीज में कोहली पर भारी साबित हुए हैं। कोहली ने मर्फी के खिलाफ अब चार पारियों 13 की औसत से 39 रन बनाए हैं, जिसमें तीन बार वह आउट हुए।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि यह फैसला गलत साबित होते हुए दिखा और पहले दिन लंच के समय तक 84 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गिर गए हैं।