साउथ अफ्रीका क्रिकेट में शोक की लहर, टेस्ट टीम के पूर्व बल्लेबाज का हुआ निधन
दुनिया के सबसे उम्रगराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर, साउथ अफ्रीका के रॉन ड्रेपर का 28 फरवरी को 98 वर्ष और 63 दिन की आयु में एक रिटायरमेंट होम में निधन हो गया। रॉन का जन्म 24 दिसबर 1926 को केप प्रांत के औडटशोर्न में हुआ था औऱ उन्होंने लगभग 15 साल…
दुनिया के सबसे उम्रगराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर, साउथ अफ्रीका के रॉन ड्रेपर का 28 फरवरी को 98 वर्ष और 63 दिन की आयु में एक रिटायरमेंट होम में निधन हो गया। रॉन का जन्म 24 दिसबर 1926 को केप प्रांत के औडटशोर्न में हुआ था औऱ उन्होंने लगभग 15 साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला।
रॉन ने फरवरी 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले से जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किकाय था। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 15 रन बनाए थे औऱ बिल जॉनसटन का शिकार बने। वह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
उन्होंने अपना अगला और अंतिम टेस्ट मैच मार्च 1950 में गेकेबरहा में था। पहली पारी में उन्हें कीथ मिलर और दूसरी पारी में जॉनस्टन ने आउट किया। साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में एक पारी और 259 रन से हार मिली थी। इसके बाद रॉन कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले।
रॉन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 48 मैच खेले, जिसमें 41.64 की औशत से 3290 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 शतक जड़े औऱ उतने ही अर्धशतक लगाए।
मौजूदा समय में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नील हार्वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित टेस्ट खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले हार्वे 96 साल के हैं। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1928 को हुआ था।