SL दौरे पर खेली जानें वाली T20I और वनडे सीरीज के लिए गायकवाड़ का नहीं हुआ चयन तो भड़के फैंस, कहा- वो राजनीति का हुए शिकार
बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर खेली जानें वाली तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान (18 जुलाई) कर दिया है। ऐसी उम्मीद थी कि हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj…
बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर खेली जानें वाली तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान (18 जुलाई) कर दिया है। ऐसी उम्मीद थी कि हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गायकवाड़ को किसी भी सीमित ओवरों की सीरीज की टीम की में जगह नहीं दी गयी है। ऐसे में फैंस काफी नाराज है और वो सोशल मीडिया पर जमकर इसकी भड़ास निकाल रहे है। कुछ का कहना है कि गायकवाड़ राजनीति का शिकार हो गए है।