2nd Test: कप्तान टेम्बा बावुमा ने बनाए 171 रन, साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर बनाई 356 रनों की बढ़त
SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली हैं। तीसरे दिन के स्टंप तक अफ्रीका ने 7 विकेट पर 287 रन बना…
SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली हैं। तीसरे दिन के स्टंप तक अफ्रीका ने 7 विकेट पर 287 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा 171 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल क्रिज पर डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ केशव महाराज 3 रन बनाकर क्रिज पर बनें हुए हैं। कप्तान बावुमा अलावा और कोई अफ्रीकी बल्लेबाज दूसरी पारी में बड़ा छाप नहीं छोड़ पाया। हालाँकि, वियान मुल्डर ने 42 रनों की पारी खेल छठें विकेट के लिए कप्तान के साथ 103 रनों की साझेदारी की।
गेंदबाजी में अलज़ारी जोसेफ और काइल मायर्स ने वेस्टइंडीज के लिए दो-दो विकेट निकालें हैं। वहीं, केमार रोच, जेसन होल्डर और रेमोन रीफ़र ने एक-एक विकेट निकाले हैं। साउथ अफ्रिवा के टीम ने पहली पारी में 320 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 251 रनों पर सिमट गई थी।