PSL 2023: पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खड़ा किया 242 रनों का स्कोर, बाबर आजम ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 27वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रनों का स्कोर खड़ा किया हैं। पेशावर के लिए सायम अय्यूब और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 134…
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 27वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रनों का स्कोर खड़ा किया हैं। पेशावर के लिए सायम अय्यूब और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की शतकीय साझेदारी की। कप्तान बाबर आजम ने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, सायम अय्यूब 33 गेंदों में 58 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने भी 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। पेशावर की टीम ने पारी के आखिरी ओवर में 24 रन जोड़े।
मुल्तान सुल्तांस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अब्बास अफरीदी ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अनवर अली और उसामा मीर को एक-एक विकेट मिलें।