WPL 2023: सोफी एक्लेस्टोन ने तोड़ी आरसीबी की कमर, 138 पर सिमटी टीम
WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम वुमेंस प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों पर ऑल आउट हो गई। आरसीबी की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 29 स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधना (4 रन) के रूप में अपना पहला विकेट…
WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम वुमेंस प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों पर ऑल आउट हो गई। आरसीबी की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 29 स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधना (4 रन) के रूप में अपना पहला विकेट खोया था। टीम के लिए एलिसे पेरी ने 39 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का के मदद से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सोफी डिवाइन ने भी 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आलवा और कोई भी बैटर प्रभावशाली बल्लेबाजी नहीं कर सका। टीम ने 22 रनों के अंदर अपने आखिरी के 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया।
यूपी वारियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 3.3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी टीम के लिए 3 विकेट निकाले। वहीं, एक विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ को मिला।