विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय बने
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों के साथ-साथ दुनिया के शीर्ष फील्डरों में होती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में नाथन लियान का कैच लेने के साथ ही इस उपलब्धि…
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों के साथ-साथ दुनिया के शीर्ष फील्डरों में होती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में नाथन लियान का कैच लेने के साथ ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में द्रविड़ के बाद 300 कैच पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
राहुल द्रविड़ ने 509 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 406 कैच पकड़े थे। जिसमें 210 कैच टेस्ट क्रिकेट में और 196 कैच वनडे क्रिकेट में लिए थे। वहीं, विराट कोहली की बात की जाए तो कोहली ने अब तक 493 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 300 कैच लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 108,वनडे में 141 और टी20 में 50 कैच पकड़े हैं।