EAC vs CT, SA20: सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन; देखें Fantasy XI

SA20 लीग का नवां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) और एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के बीच खेला जाएगा। अब तक सनराइजर्स ने दो मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली है। वहीं बात करें अगर एमआई केप टाउन की तो यह टीम तीन में से दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है।
EAC vs CT, Dream11 Team
विकेटकीपर - रयान रिकेलटन
बल्लेबाज - रस्सी वेन डर डूसन, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर - मार्को जानसेन, एडेन मार्कराम (उपकप्तान), जेजे स्मट्स, डेवाल्ड ब्रेविस (कप्तान)
गेंदबाज - राशिद खान, कगिसो रबाडा, ओटनील बार्टमैन, सिसांडा मेगाला