केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने दूसरे दिन ही साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। ये मैच जीतकर भारत ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। भारत पहली एशियाई टीम बन गयी है जिसने केपटाउन में जीत का स्वाद चखा है। इस शानदार जीत के बाद पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी तारीफ की है। उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी सराहना की है।
सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, "सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया को बधाई! मार्करम का दृष्टिकोण शानदार था क्योंकि कभी-कभी ऐसी पिच पर आक्रमण ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका होता है। बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की, जिन्होंने हमें दिखाया कि इस प्रकार के विकेटों पर लगातार चैनल में गेंदबाजी करना कितना आवश्यक है।"
Congratulations to #TeamIndia for levelling the series!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 4, 2024
Markram’s approach was fantastic because sometimes attack is the best form of defence on a pitch like this.
Well bowled by Bumrah, who showed us exactly, how bowling in the channel consistently is all that’s required on such… pic.twitter.com/e1HDLq0IgR
बुमराह ने दूसरी पारी में 6 और मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किये थे। वहीं एडेन मार्करम ने दूसरी पारी में 103 गेंद में 17 चौको और 2 छक्कों की मदद से 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली जबकि पूरी टीम 36.5 ओवर में 176 के स्कोर पर सिमट गयी थी। वहीं भारत को जीतने के लिए 78 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर और 80 रन बनाकर जीत लिया था।