VIDEO: बेटे अर्जुन के शतक पर पापा सचिन ने भी दिया रिएक्शन

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक लगाकर फैंस को उनके पिता की याद दिला दी। अर्जुन के इस डेब्यू शतक पर कई लोग रिएक्शन दे चुके थे लेकिन फैंस को इंतज़ार था उनके पिता सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन का और उन्होंने भी अब अर्जुन के शतक पर रिएक्ट किया है।
गौरव कपूर के साथ एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर से जब अर्जुन की सेंचुरी पर रिएक्शन मांगा गया तो सचिन ने कहा, "अर्जुन ने एक सामान्य बचपन नहीं बिताया है, एक क्रिकेटर जो इतने लंबे समय तक क्रिेकेट खेला हो और उस खिलाड़ी का बेटा होने के नाते, ये इतना आसान नहीं है और यही एकमात्र कारण है जब मैं रिटायर हुआ और मुंबई में मीडिया द्वारा सम्मानित किया गया, मेरा संदेश उनके लिए साफ था कि अर्जुन को क्रिकेट से प्यार होने दीजिए, उसे वो मौका दो।"