साईं सुदर्शन ने IPL में सिर्फ 25 पारी में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने शनिवार (11 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और 51 गेंदों मे 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। सुदर्शन के आईपीएल करियर का यह पहला…
गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने शनिवार (11 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और 51 गेंदों मे 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। सुदर्शन के आईपीएल करियर का यह पहला शतक है।
इस शतकीय पारी के दौरान सुदर्शन ने आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 25 पारियों में यह कारनामा किया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ ने 31-31 पारियों में 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे।
वहीं आईपीएल में 25 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन के मामले में सुदर्शन तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके इस पारी के बाद 1034 रन हो गए हैं और उन्होंने मैथ्यू हेड और क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। पहली 25 पारियों में हेडन ने 1022 रन और गेल ने 974 रन बनाए।
सुदर्शन ने इस सीजन 12 पारियों में 47.91 की औशत से 527 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।
Most IPL Runs after 25 innings
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) May 11, 2024
1129: Shaun Marsh
1068: Lendl Simmons
1034: Sai Sudharsan*
1022: Matthew Hayden
974: Chris Gayle pic.twitter.com/7ljS0seY8U