BREAKING: इंग्लैंड ने पांचवें एशेज टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, 2 खिलाड़ी हुए बाहर

England Cricket Team
11 सितंबर,नई दिल्ली। गुरुवार (12 सितंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। जेसन रॉय और क्रेग ओवरटन करी जगह सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। साथ ही चौथे टेस्ट में चोटिल हुए बेन स्टोक्स इस मुकाबले में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
फिलहाल मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।
पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम क्यूरन, जो डेनली, जैक लीच, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi