6,6,6,6: जसप्रीत बुमराह का खाता रहा खाली, 82 मैच के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खास नहीं रहा। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की पारी…
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खास नहीं रहा। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की पारी के चौथे ओवर में बुमराह की गेंदबाजी पर रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ने एक-एक छक्का जड़ा और फिर 20वें ओवर में डोनोवन फरेरा ने उनके खिलाफ 2 छक्के जड़े। बुमराह के 82 टी-20 इंटनरेशनल मैच के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में उनकी गेंदबाजी पर 4 छक्के लगे हैं।
Jasprit Bumrah has been hit for 4 sixes in a T20I for the first time in his 82-match career. Only twice before has he been hit for 3 sixes, once in 2022 and 2016.#INDvSA
— Lalith Kalidas (@lal__kal) December 11, 2025
इससे पहले 2016 और 2022 में उनकी गेंदबाजी पर एक पारी में 3-3 छक्के लगे थे।
बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में बुमराह ने 2 विकेट लिए थे औऱ इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे।
गौरतलब है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।