NZ vs WI: वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए न्यूजीलैंड को दिया 56 रन का लक्ष्य,जैकब डफी ने बरपाया कहर
वेस्टइंडीज ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 56 रन का लक्ष्य दिया है।
तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 128 रन पर…
वेस्टइंडीज ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 56 रन का लक्ष्य दिया है।
तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। केवम हॉज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने 25 रन औऱ ब्रेंडन किंग ने 22 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में जैकब डफी ने 5 विकेट, माइकल रे ने 3 विकेट औऱ जैकरी फॉक्स ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी औऱ मेहमान टीम पर 73 रन की बढ़त बनाई थी।
बता दें कि पहले दिन के बाद से न्यूजीलैंड टीम इस मैच में बिना तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर के खेल रही है, जो कंधे की चोट के कारण गेंदबाजी, बल्लेबाजी औऱ फील्डिंग नहीं कर सकते।