IND vs SA: क्विंटन डी कॉक ने 90 रन की तूफानी पारी से बनाया कमाल,एबी डी विलियर्स की बराबरी की
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 90 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौकों और 7 छक्के जड़े।
इस विजयी पारी के…
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 90 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौकों और 7 छक्के जड़े।
इस विजयी पारी के लिए डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 7वीं बार जीतकर उन्होंने पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की बराबरी की।
डेविड मिलर औऱ तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 9-9 बार जीता है।
गौरतलब है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जिसमें क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 90 रन बनाए। इसके अलावा डोनोवन फरेरा ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए।
इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 62 रन की पारी खेली लेकिन कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। मेजबान टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।