सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 5 विकेट से हराकर हासिल किया फाइनल का टिकट, कप्तान जयदेव उनादकट रहे जीत के हीरो
विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच बुधवार (30 नवंबर) को सोराष्ट्र ने कर्नाटक को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। सौराष्ट्र के लिए जय गोहिल ने 82 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान जयदेव उनादकट ने 26 रन देकर 4…
विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच बुधवार (30 नवंबर) को सोराष्ट्र ने कर्नाटक को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। सौराष्ट्र के लिए जय गोहिल ने 82 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान जयदेव उनादकट ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इससे पहले मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज़ी रविकुमार समर्थ ने 88 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से पूरी टीम महज़ 171 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
यह मैच जीतने के लिए सौराष्ट्र को 50 ओवर में 171 रन बनाने थे, लेकिन टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद जय गोहिल ने पारी को संभाला और 61 रन बनाए। सर्मथ व्यास(33), प्रेरक मांकड़(35), और अर्पित वासवाद (25) ने छोटी, लेकिन अच्छी पारी खेली जिसके दम पर सौराष्ट्र ने महज़ 36.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर आसानी से 172 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अब टूर्नामेंट का फाइनल सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच 2 दिसंबर को खेला जाएगा।