पाक बल्लेबाज सऊद शकील ने बनाया गजब रिकॉर्ड,146 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में नाथन लियोन द्वारा डाले गए 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर शकील ने चौका जड़कर 20 रन का आंकड़ा पार…
पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में नाथन लियोन द्वारा डाले गए 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर शकील ने चौका जड़कर 20 रन का आंकड़ा पार किया। पहली पारी में उन्होंने 28 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में शकील पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू के बाद लगातार 15 पारियों में 20 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने लगातार 14 पारियों तक यह कारनामा किया था।
शकील ने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्ट डेब्यू किया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 487 रन बनाए, इसके दवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
Fun Fact: Saud Shakeel is the first batter in 146 years history of Test cricket to score 20 runs in 15 consecutive innings from the start of the career. #AusvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 17, 2023