Semi Final 2, T20 WC 2024: रोहित और सूर्या ने खेली शानदार पारियां, भारत ने इंग्लैंड को दिया 172 रन का लक्ष्य
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शानदार पारी की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर बनाया। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना…
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शानदार पारी की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर बनाया। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे इस सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कप्तान रोहित ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। रोहित और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 73 (50) रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट क्रिस जॉर्डन ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और सैम करन को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले।