T20 WC 2024: जोस बटलर ने 23 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। बटलर भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर…
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। बटलर भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (1216), रोहित शर्मा (1211) और महेला जयवर्धने (1016) ने ही यह कारनामा किया था।
इंग्लैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 पारियों में 42.80 की औसत से 214 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Most Runs in T20 World Cup history
1216 - Virat Kohli*
1211 - Rohit Sharma*
1016 - M Jayawardene
1013 - Jos Buttler*
984 - David Warner#JosButtler completes 1000 runs!— Leon India (@LeonBetIN) June 27, 2024