VIDEO: शाहीन अफरीदी ने दिलाई वसीम अकरम की याद, वनडे कप में डाली गज़ब की आउटस्विंगर
पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला पैंथर्स और लायंस के बीच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में चल रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। इन तीन में से एक विकेट शाहीन अफरीदी ने भी…
Advertisement
VIDEO: शाहीन अफरीदी ने दिलाई वसीम अकरम की याद, वनडे कप में डाली गज़ब की आउटस्विंगर
पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला पैंथर्स और लायंस के बीच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में चल रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। इन तीन में से एक विकेट शाहीन अफरीदी ने भी लिया और जिस गेंद पर उन्होंने उमर को आउट किया वो एक शानदार आउट स्विंगर थी जिसने फैंस को महान वसीम अकरम की याद दिला दी।