शाकिब अल हसन के पास भारत के खिलाफ इतिहास रचने का मौका, देश का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर शाकिब इस मैच में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के पहले औऱ दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
शाकिब ने इंटरनेशऩल क्रिकेट में अब तक खेले गए 396 मैचों की 434 पारियों में 647 विकेट लिए हैं। हालांकि शाकिब के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान शाकिब को पसलियों में गेंद लगी थी और उनके कंधे में भी चोट है। मंगलवार सुबह उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन वापस लौटने के बाद उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी भी की।