RECORD: शिखर धवन ने रचा इतिहास, आईपीएल में 500 चौके मारने वाले पहले खिलाड़ी बने
21 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। श्रेयस अय्यर (58*) और शिखर धवन (56) के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब में 5 विकेट से हरा दिया।
धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की…
21 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। श्रेयस अय्यर (58*) और शिखर धवन (56) के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब में 5 विकेट से हरा दिया।
धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं। धवन इस टूर्नामेंट में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
उनके बाद इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं,जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 492 चौके जड़े हैं। गंभीर पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
Most FOURS in IPL:
500* Dhawan
492 Gambhir
473 Raina
471 Kohli
445 Warner#DCvKXIP— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 20, 2019