Navi Mumbai: ICC Women’s World Cup Final – India vs South Africa (Image Source: IANS)
World Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। बुखार की वजह से दूसरे टी20 से बाहर रहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस मैच का हिस्सा हो सकती हैं। वहीं टॉस के समय यह निश्चित होगा कि जेमिमा रोड्रिग्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगी या नहीं।
भारतीय टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि दीप्ति बिल्कुल ठीक हैं। वह फिट हैं और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध हैं।
मजूमदार ने जेमिमा रोड्रिग्स के खेलने पर कहा, "उसे थोड़ी दिक्कत थी, लेकिन मुझे लगता है कि अब वह ठीक है। वह आराम कर रही है। डॉक्टर और फिजियो उस पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उसे ठीक हो जाना चाहिए।"