पंजाब किंग्स के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार (5 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। धवन ने 56 गेंदों में नौ चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। धवन ने अपनी पारी में 54 रन 12 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों के जरिए बनाए।
धवन ने आईपीएल में अपना पचास प्लस स्कोर बनाया। इसके सात ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे कम पारियों में 50 पचास स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन ने 207 पारियो में यह कारनामा किया है।
धवन ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 216 पारियों मे 50 पचास प्लस स्कोर पूरे किए थे। 132 पारी के साथ डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि धवन आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने विराट कोहली के बाद इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए।
Shikhar Dhawan Is an underrated legend!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 5, 2023
He is only the third player after Warner and Kohli to reach 50 fifty-plus scores in the IPL#CricketTwitter #IPL2023 #DavidWarner #ShikharDhawan #RRvPBKS pic.twitter.com/BJP16fxQht