WATCH: आखिरी बॉल पर चाहिए था जीत के लिए छक्का, शिमरोन हेटमायर ने उड़ा दिए MI के होश

WATCH: आखिरी बॉल पर चाहिए था जीत के लिए छक्का, शिमरोन हेटमायर ने उड़ा दिए MI के होश
Seattle Orcas vs MI New York: एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शनिवार (28 जून) को डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में सिएटल ओर्कास के खिलाफ मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 18वें मुकाबले में शतक लगाया लेकिन उनके इस शतक पर शिमरोन हेटमायर के 97 रन भारी पड़ गए और उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi