
Shreyas Iyer Record: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बीते रविवार, 2 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 19 ओवर में 204 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से धूल चटाई और टूर्नामेंट के फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया। गौरतलब है कि इसी के साथ पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) ने जॉर्ज बेली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, श्रेयस अय्यर अब जॉर्ज बेली के बाद ऐसे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिनकी कैप्टेंसी में पंजाब किंग्स आईपीएल के फाइनल तक पहुंची। पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
Captains that took PBKS to the IPL final.
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 1, 2025
• George Bailey (2014)
• Shreyas Iyer (2025)* pic.twitter.com/iqaEKJhWSZ
ऐसा रहा मैच का हाल
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के लिए कैप्टन श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसके दम पर PBKS ने 19 ओवर में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत प्राप्त की।
गौरतलब है कि अब टूर्नामेंट का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है जो कि 3 जून को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।