भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिला दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अय्यर ने 111 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
अय्यर 29 वनडे पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 1276 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इतनी पारियों में 1231 रन बनाए थे।
अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि वनडे में अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। वह पिछली छह पारियों में पांच अर्धशतक जड़े हैं।
Consistency #Cricket #INDvSA #IndianCricket #TeamIndia #ShreyasIyer pic.twitter.com/sea0066hqB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 9, 2022