शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमला- बाबर को पछाड़ते हुए इस मामलें में बने नंबर 1 बल्लेबाज
एशिया कप 2023 के 5वें मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ 67(62) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं गिल ने अपनी…
एशिया कप 2023 के 5वें मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ 67(62) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं गिल ने अपनी इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो वनडे में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामलें में हाशिम अमला और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे कर दिया है।
गिल ने 29 पारियों में 1500 का आंकड़ा छुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर अमला है जिन्होंने 1500 का आंकड़ा 30 पारियों में पूरा किया था। तीसरे नंबर पर नीदरलैंड के रयान टेन डोशेट है। उन्होंने 1500 रन 32 पारियों में पूरे किया है। वहीं चौथे, पांचवें छठे नंबर पर क्रमशः जॉर्ज बेली, बाबर आजम, रासी वैन डेर डुसेन है। इन तीनों ने 1500 रन 32 पारियों में पूरे किये है।
Shubman Gill has become the fastest to 1500 ODI runs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 5, 2023
Fastest by innings
29 - SHUBMAN GILL
30 - Hashim Amla
32 - Ryan ten Doeschate
32 - George Bailey
32 - Babar Azam
32 - Rassie van der Dussen#INDvNEP #AsiaCup pic.twitter.com/2e4ZWNI6Na