शुभमन गिल ने पचासा जड़कर बनाया कमाल रिकॉर्ड,सिर्फ 3 पारी मे विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे
भारतीय कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार (10 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली।
बतौर कप्तान अपनी तीसरी…
भारतीय कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार (10 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली।
बतौर कप्तान अपनी तीसरी पारी में गिल ने तीसरा अर्धशतक जड़ा है। बतौर भारतीय कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में अर्धशतक जड़ने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए पांचवीं पारी में अर्धशतक लगाया था।
केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी मे , वहीं रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने दूसी पारी में यह करनामा किया था।
Number of Innings taken by Indian Captain for 1st 50s in T20I
1 - KL Rahul
1 - Suryakumar
2 - Rohit Sharma
2 - Suresh Raina
3 - Shubman Gill*
5 - Virat Kohli#INDvsZIM— (@Shebas_10dulkar) July 10, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 6 विकेट गवाकर 159 रन की बना सकी।
पांच मैच की सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है औऱ चौथा मुकाबला शनिवार (13 जुलाई) को हरारे में ही खेला जाएगा।