शुभमन गिल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का अनोखा रिकॉर्ड
भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल ने बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल वर्ल्ड कप नॉकआउट में पचास प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पारी के 23वें ओवर में…
भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल ने बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल वर्ल्ड कप नॉकआउट में पचास प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पारी के 23वें ओवर में गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और उन्होंने तब तक 65 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए हैं।
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 साल 68 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया। इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ऑसस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 साल 154 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। 22 साल 324 दिन के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।
बता दें कि गिल डेंगू से पीड़ित होने के कारण इस वर्ल्ड कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन वापसी के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
Youngest Indian to Score 50+ in Worldcup Knockout match
22yr 324d - Sachin Tendulkar v SL
24yr 068d - Shubman Gill v NZ*
24yr 154d - Virender Sehwag v AUS#CWC23 pic.twitter.com/WOQiwMhywr— (@Shebas_10dulkar) November 15, 2023