भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है। इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जो फिलहाल वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। बता दें कि शुभमन गिल औऱ आवेश खान को टी-20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, लेकिन अमेरिका में हुए मुकाबलों के बाद वह लौटकर भारत आ गए थे।
इसके अलावा आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा को पहली बार टीम में मौका मिल सकता है। वहीं संजू सैमसन, जायसवाल और रिंकू भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
इस सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्णण हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई ने फिलहाल नए हेड कोच को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।