भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। भारत के लिए अभी यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने ही किया है।
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर रोहित ने 602 छक्के औऱ धोनी ने 359 छक्के जड़े हैं।
मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं चला है। अभी तक पांच पारियों मे 13.20 की औसत से उन्होंने सिर्फ 66 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 21 पारियों में 794 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके पास इस मैच में पूरी तरह से फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा।