सिंकदर रजा ने रच डाला इतिहास, टी-20 इंटरनेशनल में ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बने
जिम्बाब्वे के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने शनिवार (13 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बना दिया। अपनी पारी में 17वां रन बनाते ही सिंकदर ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े…
जिम्बाब्वे के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने शनिवार (13 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बना दिया। अपनी पारी में 17वां रन बनाते ही सिंकदर ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा सिकंदर दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 2000 या उससे ज्यादा रन औऱ 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, विरनदीप सिंह और मोहम्मद हफीज ने ही टी-20 इंटरनेशल में यह मुकाम हासिल किया है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।
भारत के लिए इस मैच में तुषार देशपांडे ने डेब्यू किया है, जिन्हें आवेश खान की जगह मौका मिला है। वहीं जिम्बाब्वे टीम में वेलिंगटन मसाकादज़ा की जगह फ़राज़ अकरम आए हैं।
टीमें:
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद