Oct.9 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दूसरा टेस्ट - श्रीलंका 254 रनों की बढ़त पर
रंगना हैराथ और दिलरुवान परेरा की धारदार गेंदबाजी के आगे पाक टीम 262 के स्कोर पर सिमट गई। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने 220 रनों की बढ़त होते हुए भी फॉलोऑन ना देने का फैसला किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी…
Advertisement
pak vs sl
रंगना हैराथ और दिलरुवान परेरा की धारदार गेंदबाजी के आगे पाक टीम 262 के स्कोर पर सिमट गई। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने 220 रनों की बढ़त होते हुए भी फॉलोऑन ना देने का फैसला किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी भी लड़खड़ा गई। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका टीम ने 34 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे। श्रीलंका मैच में 254 रनों की अजेय बढ़त बनाए हुए है।