SL vs IRE: श्रीलंका ने आयरलैंड को पारी और 10 रन से हराया, सीरीज 2-0 से अपने नाम की
SL vs IRE: श्रीलंका ने आयरलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 10 रनों से हरा दिया। इस जीत ले साथ श्रीलंका की टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आयरलैंड की टीम…
SL vs IRE: श्रीलंका ने आयरलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 10 रनों से हरा दिया। इस जीत ले साथ श्रीलंका की टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉल स्टर्लिंग के 103 रनों की शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में 492 रनों स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 202 रनों की बढ़त हासिल करते हुए 3 विकेट पर 704 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का ने 205 रन, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 115 रन, कुसल मेंडिस ने 245 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 100 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई आयरलैंड की टीम 202 रनों पर ही सिमट गई।
मैच में प्रभात जयसूर्या ने 7 और रमेश मेंडिस ने 6 विकेट लिए। असिता फर्नांडो ने भी 5 विकेट हासिल किए। आयरलैंड के लिए ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्राइन और कर्टिस कैम्फर ने एक-एक विकेट लिए।