श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां चौथे दिन के अंत तक ये मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है।
न्यूजीलैंड 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 8 विकेट खोकर 207 रन बना चुकी है और अब उन्हें ये मैच जीतने के लिए गाले टेस्ट के आखिरी दिन यानी पांचवें दिन 68 रन और बनाने होंगे। वहीं दूसरी तरह मेजबान श्रीलंका भी ये मैच जीतने की बड़ी दावेदार है और वो सिर्फ 2 विकेट चटकाकर ऐसा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि गाले टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की पारी को रचिन रविंद्र (91) और एजाज पटेल (00) आगे बढ़ाएंगे।
इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली इनिंग में 305 रन और न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग में 340 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी इनिंग 309 रन जोड़े थे।
ऐसी हैं टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो।